Android

Transparent Live Wallpaper For Android Phone (मोबाइल पर Transparent Wallpaper कैसे लगाएं)

Transparent Live Wallpaper –  दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको सीखने को मिलेगा कि Phone Me Transparent Live Wallpaper Kaise lagaya।

क्या आप भी Android Phone यूज करते हैं और आप अपने एंड्राइड फोन में ट्रांसपेरेंट लाइव वॉलपेपर लगाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है।

तो फिर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए क्योंकि मैंने आपको पूरी जानकारी के साथ बताया हुआ है की Transparent Wallpaper कैसे लगाएं।

क्योंकि हम सभी लोग यह चाहते हैं कि हमारा मोबाइल फोन सबसे ज्यादा खूबसूरत लगे देखने में ऐसे में हम बहुत सारे तरीके यूज करते हैं।

लेकिन हमारा मोबाइल फोन देखने में खूबसूरत नहीं लगता है तो हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि फोन में Transparent Wallpaper कैसे लगाएं।

Transparent Wallpaper फोन में लगाने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है और आपको पता चल जाएगा।

Transparent Live Wallpaper App 

दोस्तों किसी भी मोबाइल में Transparent Wallpaper लगाने के लिए आपको अपने फोन में एक App Download करना होगा।

App Download Link आपको नीचे मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस App को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है

इसलिए यह App बहुत ही पॉपुलर है और सभी लोगों को पसंद आती है और यह अच्छे से काम करती है।

Transparent Live Wallpaper For Android Phone (मोबाइल पर Transparent Wallpaper कैसे लगाएं)

Transparent Wallpaper क्या होता 

दोस्तों सबसे हम जान लेते हैं कि Transparent क्या होता है।

दोस्तों Transparent का मतलब है जिस वस्तु से आर पार देखा जा सके उसे ट्रांसपेरेंट कहते हैं।

तो अगर आप अपने फोन में Transparent Live Wallpaper लगा लेंगे तो आप अपने फोन को चलाते समय उसके पीछे का सब कुछ देख सकते हैं।

यानी कि आप चलते-चलते फोन चलाएंगे तो आगे का आपको रास्ता भी दिखाई देगा।

Phone Me Transparent Wallpaper kaise lagaye

किसी भी फोन में Transparent Wallpaper लगाने के लिए आपको अपने फोन में इस App को Download कर लेना है।

फिर आपको कुछ Steps Follow करना होगा जो नीचे बताए गए हैं।

1. सबसे पहले आप Transparent Live Wallpaper App डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर लें।

2. अब आप इसे ओपन करें और सारी Permission Allow कर दें।

3. ध्यान रहे आपको सारी Permission Allow करना है तभी यह App काम करेगा।

4. अब इस ऐप का Home Page दिखाई देगा यहां पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।

  1. Transparent Live Wallpaper
  2. Mirror Wallpaper
  3. Sake to Wallpaper
  4. Tranding Live Wallpaper 

5. अब आप जो भी वॉलपेपर लगाना चाहते हैं वह आप यहां पर Set कर लें।

तो इस तरह से आप अपने मोबाइल में Transparent Wallpaper Set कर सकते हैं और आपका मोबाइल फोन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत देखने में लगने लगेगा।

Transparent Live Wallpaper

अगर आप अपने फोन में Transparent Live Wallpaper विकल्प पर क्लिक करके यह वॉलपेपर सेट करते हैं।

तो आपको मोबाइल चलाते समय आपको आरपार दिखाई देगा यानी कि रास्ते में चलाएंगे तो अपको रास्ता भी दिखाई देगा।

Mirror Wallpaper 

अगर आप Mirror Wallpaper विकल्प पर क्लिक करके यहां से वॉलपेपर लगाएंगे तो आपको आपका ही चेहरा दिखाई देगा मोबाइल को चलाते समय।

Transparent Live Wallpaper For Android Phone (मोबाइल पर Transparent Wallpaper कैसे लगाएं)

Sake to Wallpaper 

अगर आप Sake to Wallpaper विकल्प पर क्लिक करके वॉलपेपर लगाते हैं मोबाइल में।

तो मोबाइल को जब भी आप हिलाएंगे तो आपका वॉलपेपर चेंज हो जाएगा।

इस App में यह विकल्प बहुत ही ज्यादा Popular है और सबसे ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि मोबाइल को हिलाने से आपका Wallpaper Change हो जाएगा।

3D Wallpaper क्या है ?

3D Wallpaper एक ऐसा live Wallpaper होता है जो हमें अपनी Creative Design और pattren के साथ भ्रम में डाल देता है और हमें सोचने पर मजबूर कर देता है की ये Real है या Fake, इस प्रकार के Wallpaper 3D Wallpaper कहलाता है !

क्या हम 3D Live Wallpaper को खरीद सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल आप इन 3D Live Wallpaper को खरीद कर अपने mobile screen पर लगा सकते हो ! वैसे आप बिना खरीदे भी बहुत सारे एक से बढ़कर एक 3D Live Wallpaper download कर सकते हो !

क्या computer के लिए कोई Transparent Live Wallpaper है ?

अभी तक तो ऐसा देखा नही गया है की computer पर किसी ने live wallpaper लगाया हुआ है, यदि हम बात facts के अनुसार करे तो computer के लिए कोई Transparent Live Wallpaper नही है क्युकी Transparent Live Wallpaper उन्ही devices में काम करता है ! जिसके back part में camera हो ! ऐसे में ये आप भी जानते है की computer के back part में कोई camera नही होता है, जिसके चलते अभी के समय कोई भी Transparent Live Wallpaper computer में काम नही करेगा !

क्या 3D Clock को हम अपने एंड्राइड mobile में install कर सकते है ?

 जी हाँ, आप 3D Clock को अपने एंड्राइड के किसी भी devices में आसानी से install कर सकते है ! वैसे तो इसके लिए बहुत सारे launcher मिल जाते है, जहाँ पर आपको एक साथ कई सारे live 3d wallpaper की facility प्रदान करता है !

Launcher क्या होता है ?

Launcher एक ऐसा application tool होता है, जो हमारे devices में मौजूद सभी चीजों को अपने launcher में set की हुई commands के अनुसार हमारे devices के सभी elements को उस launcher में set की गयी design के अनुसार हमारे एंड्राइड devices में मौजूद सभी tool के design को बदल देता है ! launcher कहलाता है !

क्या हम अपने mobile को computer के जैसे बना सकते है ?

जी हाँ, बिलकुल अपने mobile को बिलकुल computer के जैसा दिखने में बना सकते है ! इसके लिए आपको अपने mobile में Windows 8, Windows 10 Launcher का इस्तेमाल कर सकते है ! जो आपके mobile को देखने में बिलकुल computer जैसा बना देंगे !

Best Computer Launcher कौन कौन से है ?

Best Computer Launcher जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढना होगा ! जहाँ पर हमने आपको top 5 Best Computer Launcher apps के बारे में बताया है जो आपके mobile को बिलकुल computer जैसा बना सकते है !

  • Computer launcher
  • Microsoft Launcher
  • Win-X Launcher
  • Launcher 10
  • Win 11 Launcher

Download

Best Mobile Transparent Live Screen App कौन कौन से है ?

Best Mobile Transparent Live Screen App निम्नलिखित है जो हम आपको निचे points में बता रहे है !

  • Transparent – Live Wallpaper
  • Transparent Wallpaper – Transparent Live Wallpaper
  • Transparent Live Wallpaper & Transparent Screen
  • Transparent Screen Wallpaper
  • Transparent Live Wallpaper

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button