Banking & Finance

How To Transfer Money From Amazon Pay to Bank Account

Amazon Pay Wallet Money Transfer To Bank | Amazon Pay Balance Transfer To Bank Account | Amazon Pay

Paytm, Phonepe, Amazon Pay  सबका एक अपना अपना Wallet होता है और इस वॉलेट की पैसे को अगर आप चाहते हैं अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए तो इस केस में पेटीएम और फोन पर के माध्यम से आप कर सकते हैं. अगर आपको अमेज़न वॉलेट पर कोई भी कैशबैक मिला है यह फिर गिफ्ट वाउचर मिला है और आप चाहते हैं अमेज़न वॉलेट का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए तो डायरेक्ट कोई भी ऑप्शन नहीं होता है सिर्फ और सिर्फ अमेज़न पर कुछ भी शॉपिंग करके या फिर और रिचार्ज करके और बिल पेमेंट करके खर्च कर सकते हैं,  अगर आप चाहते हैं कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस pay  करके अमेज़न वॉलेट का पैसा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए तो इस आर्टिकल को आज तक जरूर पढ़िए. 



How To Transfer Money From Amazon Pay to Bank Account

Amazon Pay Balance Kaise Use कर सकते हैं ?

दोस्तों अमेज़न Pay बैलेंस खर्च करने का बहुत सारे तरीका है Amazon App के अंदर Bus Ticket, Train Ticket, Recharge, Bill payment, Gift Voucher, और भी काफी सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा,  अमेज़न के ऊपर काफी सारे कैशबैक देखने को मिल जाता है जो कि हर महीने हर एक कस्टमर को अलग-अलग कैशबैक दिया जाता है और जब भी आप कोई भी बिल पेमेंट करेंगे या फिर रिचार्ज करेंगे तो एक Scratch card मिलता है, उसको रिडीम करके जो भी ऑफर है  उसका लाभ उठा सकते हैं. अमेज़न पर बैलेंस के साथ-साथ अमेज़न पर यूपीआई भी यूज कर सकते हैं और Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. Amazon pay icici credit card  के लिए कैसे अप्लाई करना है इसके ऊपर अलग पोस्ट नीचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. 


How To Transfer Money From Amazon Pay to Bank Account


Amazon Pay Balance को Bank Account मैं कैसे Transfer करें ? 

Amazon Pay Balance को डायरेक्ट ट्रांसफर करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है  एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से आप बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है.

https://play.google.com/store/search?q=komparify&c=apps


Komparify App को डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजिए और रिचार्ज ऑप्शन में आपको जाना है उसके बाद डिजिटल गोल्ड सिलेक्ट करेंगे और Safe Gold Mobile Number  डाल देना है, Operator  सेफ गोल्ड सिलेक्ट रहेगा,  और जितने भी अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते हैं Value  की जगह में डाल देना है.  और गोल्ड ग्राम के ऊपर नॉर्मल आप टाइप करेंगे,  उसके बाद फाइनली Recharge ऑप्शन में क्लिक कर देंगे आपके सामने पेमेंट करने का काफी सर्वलेट आ जाएगा उसमें आपको Amazon Pay सिलेक्ट कर लेना है,  अमेज़न का आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेंगे और पेमेंट कर देंगे.

How To Transfer Money From Amazon Pay to Bank Account

Payment करने के बाद Check Gold Transactions में आना है और जो भी गोल्ड आपने Buy  किया है यहां पर दिखाई देगा इसको सेल करने के लिए Sale Gold  पर क्लिक करना है,  यहां पर एक FORM टाइप का आ जाएगा  जहां पर अपना गोल्ड ग्राम Type of transfer  सिलेक्ट कर लेना है (Bank transfer, UPI, Paytm Wallet)  कोई भी एक मेथड आफ सिलेक्ट कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स या फिर यूपीआई डिटेल्स डाल देंगे और फाइनली नीचे की तरह बाप को Sell Gold के ऊपर क्लिक कर देना है,  3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपका पैसा क्रेडिट हो जाएगा. 

How To Transfer Money From Amazon Pay to Bank Account



दोस्तों को बता दिया पूरा प्रोसेस कैसे आप Amazon Pay Balance को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से अगर इसे आर्टिकल पसंद आए तो आपके दोस्तों के साथ शेयर कीजिए कॉमेंट कीजिए और हमारे ब्लॉकपेज को जरूर फॉलो कर लीजिए.  अगर कोई टेक्निकल इश्यू फेस करते हैं तो हमारे मेल आईडी पर मेल करके बता सकते हैं और अगर आपका कोई सजेशन है तो भी अब मेल करके हमें बता सकते हैं, आर्टिकल को पूरा रीड करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद वंदे मातरम.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button