How to link voter ID with Aadhaar card ? Voter ID को Aadhaar Card से लिंक करने का सबसे आसान तरीका
Voter ID Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare घर बैठे :
Voter ID link with Aadhaar card: चुनावों में गड़बड़ी से बचने के लिए इलेक्शन कमीशन आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने का अभियान चला रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि इस तरह इलेक्शन में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा।
आयोग ने कहा कि इस अभियान से इसमें मदद मिलेगी कि किसी व्यक्ति का एक से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में अनेक बार पंजीकरण तो नहीं है। पिछले साल लोकसभा में केंद्र सरकार चुनाव कानून में संशोधन को लेकर बिल लाई थी, जो पास हो चुका है। इसके बाद, वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, इसके लिए वोटर्स को मजबूर नहीं किया जाएगा, वो अपनी इच्छा से आधार और वोटर कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
NVSP पोर्टल से जोड़ें वोटर आईडी-आधार :
आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी (National Voter’s Service Portal) – www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.
अब पोर्टल के होम पेज पर Electoral Roll पर क्लिक करें.
अपनी वोटर आईडी की डिटेल डालें.
अब दाएं तरफ Feed Aadhaar No पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालें.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा.
इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा.
Voter ID With Aadhaar Card Link : Click Here
EPIC को आधार से ऑनलाइन मोबाइल के जरिए ऐसे करें लिंक :
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर्स) या ऐप स्टोर (आईफोन यूजर्स) से Voter Helpline App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा.
इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को खोलें और “I agree” और फिर “Next” पर क्लिक करें.
कई ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से पहले विकल्प “Voter Registration” पर क्लिक करें.
“Electoral Authentication Form (Form6B)” और फिर “Lets Start” को चुनें.
अपना मोबाइल नंबर भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
ओटीपी भरें और फिर इसके बाद “Verify” पर क्लिक करें.
इसके बाद पहला विकल्प “Yes I have voter ID” और फिर “Next” पर क्लिक करें.
अब अपना वोटर आईडी नंबर भरें और राज्य चुनें.
इसके बाद “Fetch Details” और “Proceed” पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर जो डिटेल्स मांगी जा रही है, उसे भरें और “Next” पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अपने स्थान की डिटेल्स दें और फिर “Done” पर क्लिक करें.
फॉर्म 6बी का प्रिव्यू पेज दिखेगा.
सभी डिटेल्स चेक करें और फॉर्म को सबमिट करने के लिए “Confirm” पर क्लिक करें.
कंफर्म होने के बाद फॉर्म 6बी का रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा.
फॉर्म-6बी चुनाव आयोग के साथ अपना आधार नंबर साझा करने का फॉर्म है और यह nvsp.in पर भी उपलब्ध है.