Deleted Photos(image) को Recover कैसे करें | Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें
आज के जमाने में फोटो खींचने का शोकिन हर कोई होता है। सब को फोटो खींचना बेहद पसंद लगता है। फोटो खींचने से हमने जो फॅमिली, दोस्तों के साथ बिताये गये अहम पल कैद हो जातें है। उन्हें बाद में जब चाहे तब देख सकतें है। और जिन्दगी में बिताये गये अहम पलों का आनद उठा सकतें है। परन्तु किसी कारणवश अगर वही फोटो या विडियो डिलीट हो जाए। तो हमारे लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। हम आपकी इसी समस्या को सुलझाने वाले है। जिससे की आपको कोई परेशानी न हो ।
आज हम आपको मोबाइल से डिलीट फोटो कैसे लाये? इसके बारे में बताने वाले है, फोटो या विडियो को वापस लाने के दो तरीकें है। जैसे – पहला बिना एप्प से व दूसरा एप्प के माध्यम से, आपको जो तरीका अच्छा लगे। आप उस तरीके से डिलीट फोटो विडियो को वापस ला सकतें है ।
Diskdigger Photo Recovery App से Delete Photos Recover कैसे करे ?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी brower (ex-chrome browser) से Diskdigger photo recovery नाम का एक Mobile Application को Install कर लीजिए।
Diskdigger photo recovery mobile Application को download करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में install कर लीजिये।
जब Application Install हो जाये, तब आप इस Application को अपने मोबाइल में open करे।
Open करने के बाद, आपकी screan पर एक पेज open हो जाएगा जो आपको आपकी deleted फोटोज scan करने के लिये permission मांगेगा।
इसके लिए आपको दिए गये Option (start Basic Photo Scan) पर क्लिक कर देना है।
उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा। पेज ओपन होते ही यह Application आपके deleted फोटोज को scan करना शुरू कर देती है और कुछ ही समय बाद आपके mobile से delete हुये सारे फोटोज दिखाई देने लगेंगे।
इसके बाद आप जिन- जिन फोटोज को recover करना चाहते है , उन फोटोज पर click करते हुए आप उन delete फोटोज को सेलेक्ट कर लीजिये।
इसके बाद आपको सबसे नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। पहला ऑप्शन (Recover) का दिखाई देगा और दूसरा (Cleanup) यानी फोटोज को डिलीट करने के लिए दिखाई देगा।
जिसमे से आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने फ़ोटो के रूप में (How would you like to recover the file) में तीन ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे। जिनमे से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपनी deleted फोटोज को वापस से अपने मोबाइल में recover कर पाएंगे।